केंद्र सरकार ने शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए ग्रैजुएशन और पोस्ट ग्रैजेशन में एडमिशन अब Central Universities Common Entrance Test (सीयूसीईटी) के जरिए करने का फैसला किया है। इसमें दिल्ली यूनिवर्सिटी, जेएनयू, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, एएमयू समेत देश के 45 विश्वविद्यालय और उनके संबंध कॉलेज शामिल हैं। आइए जानते हैं कि नए पैटर्न के हिसाब से एडमिशन की खास बातें क्या हैं।
सेंट्रल यूनिवर्सिटी में ग्रैजुएशन और पोस्ट ग्रैजुएशन एडमिशन 2022 के लिए इन बातों का रखें ध्यान
- शिक्षा
- |
- 29 Mar, 2025
दिल्ली यूनिवर्सिटी, जेएनएयू, एएमयू, बीएचयू, जामिया मिल्लिया इस्लामिया समेत देश की 45 सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन अब एंट्रेंस टेस्ट से होंगे। सत्य हिन्दी स्टूडेंट्स और उनके पैरंट्स के लिए इस परीक्षा के लिए तमाम सवालों के जवाब पेश कर रहा है। एंट्रेंस के लिए इन बातों को जानना बेहद जरूरी है।

- यह परीक्षा नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) लेगी। परीक्षा साल में एक बार होगी। देशभर के 154 सेंटरों पर परीक्षा होगी।