loader

सेंट्रल यूनिवर्सिटी में ग्रैजुएशन और पोस्ट ग्रैजुएशन एडमिशन 2022 के लिए इन बातों का रखें ध्यान

केंद्र सरकार ने शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए ग्रैजुएशन और पोस्ट ग्रैजेशन में एडमिशन अब Central Universities Common Entrance Test (सीयूसीईटी) के जरिए करने का फैसला किया है। इसमें दिल्ली यूनिवर्सिटी, जेएनयू, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, एएमयू समेत देश के 45 विश्वविद्यालय और उनके संबंध कॉलेज शामिल हैं। आइए जानते हैं कि नए पैटर्न के हिसाब से एडमिशन की खास बातें क्या हैं।

  • यह परीक्षा नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) लेगी। परीक्षा साल में एक बार होगी। देशभर के 154 सेंटरों पर परीक्षा होगी।

ताजा ख़बरें
  • जनरल कैटेगरी के जिन स्टूडेंट्स ने 12वीं क्लास में कम से कम 50 फीसदी मार्क्स हासिल किए हैं, वे एंट्रेंस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। एससी-एसटी स्टूडेंट्स के लिए 12वीं में कम से कम 45 फीसदी मार्क्स जरूर हों। यानी 12वीं किसी भी क्षेत्र ने अगर बहुत ज्यादा मार्क्स भी पाए हैं तो उसकी मेरिट का इस एंट्रेंस एग्जाम से कोई संबंध नहीं है। एडमिशन एंट्रेंस परीक्षा में मिले मार्क्स के हिसाब से मिलेगा। पोस्ट ग्रैजुएशन में एडमिशन के लिए जनरल कैटेगरी के लिए ग्रैजुएशन में कम से कम 55 फीसदी मार्क्स होने चाहिए। एससी-एसटी और अन्य कैटेगरी के लिए 50 फीसदी मार्क्स होने चाहिए।
  • अब किसी कॉलेज की कोई कटऑफ लिस्ट नहीं आएगी।
  • इसका आवेदन ऑनलाइन होगा। यह कम्प्यूटर आधारित ऑनलाइन टेस्ट होगा।
  • परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी। सभी सवाल एमसीक्यू पैटर्न पर होंगे। यानी सवाल में जवाबों की च्वाइस होगी और स्टूडेंट्स किसी एक पर टिक लगा सकेंगे।

  • अप्रैल के पहले हफ्ते में ऑनलाइन ऐप्लिकेशन फॉर्म आ सकता है।
  • परीक्षा की फीस जनरल और ओबीसी वालों के लिए 850 रुपये, एससी-एसटी वाले स्टूडेंट्स के लिए 
  • 400 रुपये होगी। इसमें पचास रुपये बैंक की फीस शामिल है। दिव्यांग स्टूडेंट्स के लिए पूरी परीक्षा फीस माफ होगी।
  • अप्रैल के आखिरी हफ्ते तक आवेदन और ऑनलाइन फीस जमा की जा सकेगी।
  • एडमिट कार्ड या परीक्षा कार्ड जून के दूसरे हफ्ते में जारी होगा। 
Keep these things in mind for Graduation or Post Graduation Admission 2022 in Central Universities - Satya Hindi
  • जुलाई 2022 के पहले हफ्ते में ग्रैजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट के लिए एंट्रेंस टेस्ट होगा।
  • इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी। यानी एक गलत जवाब पर 0.25 मार्क्स कट जाएंगे।
  • पार्ट ए पेपर में इंग्लिश लैंग्वेज, जनरल अवेयरनेस (जीके), मैथमेटिकल एप्टीट्यूड, और एनॉलिटकल स्किल का आदि के 25 सवाल होंगे। हर सवाल पर 1 अंक मिलेगा।
  • पार्ट बी पेपर में आपके मुख्य सब्जेक्ट या डोमेन नॉलेज वाले 75 सवाल होंगे। हर सवाल पर 1 अंक मिलेगा। इस तरह पार्ट ए और बी मिलाकर 100 सवाल होंगे और उसके 100 मार्क्स होंगे।

  • एंट्रेंस परीक्षा का नतीजा जुलाई में जारी होने की उम्मीद की जा सकती है।
  • अगस्त 2022 के दूसरे हफ्ते से काउंसलिंग शुरू हो जाएगी।
  • स्टूडेंट्स www.cucet.nta.nic.in पर नजर रखें। यहां पर परीक्षा एजेंसी समय-समय पर अपने सर्कुलर जारी करती रहेगी।
शिक्षा से और खबरें

स्टूडेंट्स को  सत्य हिन्दी की  सलाह

  • अपना ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, जन्म प्रमाणपत्र, 10वीं, 12वीं के प्रमाणपत्र, कम्युनिकेशन के लिए पता आदि पहले से तैयार रखें। आपको सलाह दी जाती है कि यूनिवर्सिटी और कॉलेज में पूरी पढ़ाई के दौरान अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर नहीं बदलें। 
  • अपना ऐप्लिकेशन फॉर्म नंबर और पासवर्ड संभाल कर रखें। बेहतर होगा उसे अपने हर समय इस्तेमाल होने वाले ईमेल में संभाल कर रखें। 
  • अपना पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर (सिग्नेचर), तमाम प्रमाणपत्र पहले से ही स्कैन करके रखें। याद रहे कि इन्हें एक निश्चित फॉर्मेट और आकार में मांगा जाता है। आजकल स्मार्ट फोन में फोटो को संपादित और दस्तावेजों को स्कैन करने की सुविधा रहती है।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

शिक्षा से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें