12 मार्च को होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर यानी नीटी पीजी 2022 को छह से आठ सप्ताह के लिए टाल दिया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी घोषणा की। इस परीक्षा की नई तारीख़ों की घोषणा अभी नहीं की गई है। नेशनल बोर्ड ऑफ एक्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज यानी एनबीईएमएस द्वारा पोस्टग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है।
नीट पीजी 2022 की मेडिकल प्रवेश परीक्षा 6-8 हफ़्तों के लिए टली
- शिक्षा
- |
- 4 Feb, 2022
नीट पीजी 2022 की मेडिकल प्रवेश परीक्षा को आख़िर क्यों टाला गया है? जानिए परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक मेडिकल के छात्रों का क्या कहना है।

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी लगाई गई थी। इसमें मांग की गई थी कि जब तक इससे जुड़ी दूसरी आवश्यकताओं को पूरी नहीं कर लिया जाता है तब तक इस परीक्षा को टाल दिया जाए।