12 मार्च को होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर यानी नीटी पीजी 2022 को छह से आठ सप्ताह के लिए टाल दिया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी घोषणा की। इस परीक्षा की नई तारीख़ों की घोषणा अभी नहीं की गई है। नेशनल बोर्ड ऑफ एक्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज यानी एनबीईएमएस द्वारा पोस्टग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है।