झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास को जूतों से पीटा गया। ये दावा एक न्यूज़ साइट 'वायरल इन इंडिया' ने किया है। 'वायरल इन इंडिया' ने इस ख़बर का शीर्षक 'बड़ी खबर- बीजेपी के मुख्यमंत्री को मारे गए जूते, सभी 500 लोगों पे केस दर्ज' दिया है। ख़बर में आगे लिखा गया कि 'झारखंड में सत्तारूढ़ बीजेपी की सरकार जनता के विरोध को हजम नहीं कर पा रही है।' 'प्रदेश की जनता ने मुख्यमंत्री रघुवर दास का जूते और चपल्लों के साथ विरोध किया गया है।'