गोवा की उछाल मारती समुद्री लहरों में राजनीति के रंग दिखाई देने लगे हैं।  लेकिन इन्हीं रंगों को बदरंग कर रही है कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की आहट। दिसंबर का महीना है और गोवा में दुनिया भर से लोग साल के इस आखिरी महीने में मौज मस्ती और नये साल का स्वागत करने पहुंचते हैं। लेकिन दो साल से कोरोना के असर से परेशान लोगों को ओमिक्रॉन ने दहशत में डाल दिया है।