गोवा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने गुरूवार रात को आठ उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया। पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत को मढ़गांव सीट से उम्मीदवार बनाया है। 2017 के चुनाव में बीजेपी को 13 सीटों पर जीत मिली थी जबकि कांग्रेस 17 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। लेकिन बीजेपी ने जोड़-तोड़ कर सरकार बना ली थी।