गोवा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने गुरूवार रात को आठ उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया। पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत को मढ़गांव सीट से उम्मीदवार बनाया है। 2017 के चुनाव में बीजेपी को 13 सीटों पर जीत मिली थी जबकि कांग्रेस 17 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। लेकिन बीजेपी ने जोड़-तोड़ कर सरकार बना ली थी।
गोवा: कांग्रेस की पहली सूची जारी, मढ़गांव सीट से लड़ेंगे दिगंबर कामत
- गोवा
- |
- 17 Dec, 2021
गोवा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने गुरूवार रात को आठ उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया। पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत को मढ़गांव सीट से उम्मीदवार बनाया है।

पार्टी ने मापुसा विधानसभा सीट से सुधीर कनोलकर, तालेगांव सीट से टोनी रॉड्रिक्स और पोंडा निर्वाचन क्षेत्र से राजेश वेरेनकर को मैदान में उतारा है।
कांग्रेस को गोवा फ़ॉरवर्ड पार्टी (जीएफ़पी) का साथ मिला है और 40 सीटों वाले राज्य में कांग्रेस कुछ सीटें जीएफ़पी के लिए भी छोड़ेगी। जीएफ़पी के पास तीन विधायक हैं। जीएफ़पी ने इस साल अप्रैल में एनडीए से नाता तोड़ लिया था।