नियति ने रविवार को गोवा के सबसे प्रसिद्ध राजनीतिक चेहरों में से एक मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर को इससे छिन लिया। वह एक ऐसे नेता थे जिनकी 25 वर्षों से ज़्यादा की लंबी राजनीतिक पारी ने इस राज्य को उतना प्रभावित किया है जितना किसी और ने नहीं। इसीलिए यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि अब आगे क्या होगा?
गोवा में मुख्यमंत्री तो चुन लिया, पर कितने दिन चलेगी बीजेपी सरकार?
- गोवा
- |
- |
- 19 Mar, 2019

मनोहर पर्रीकर की 25 वर्षों की लंबी राजनीतिक पारी के बाद गोवा में अब क्या होगा, यह सवाल बीजेपी ही नहीं राज्य के सामने भी खड़ा है। आशंका है कि यह सरकार भी जल्द संकट में घिर जाएगी।
राजनीतिक विश्लेषक, पत्रकार और राजनेता इस बात पर एकमत हैं कि पर्रीकर के गुज़र जाने के बाद गोवा की राजनीति में खालीपन आ गया है। फ़िलहाल गोवा विधानसभा में किसी भी पार्टी के पास पूर्ण बहुमत नहीं है, इसीलिए इस खालीपन से राज्य की राजनीति में अस्थिरता आयेगी।