कोरोना से होने वाली मौतों को लेकर चारों ओर एक ही जैसा आलम है। कई बड़े शहरों के नामी अस्पतालों में बेड्स, आईसीयू, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन की जबरदस्त कमी है और इस महामारी की वजह से होने वाली मौतों के कारण कई शहरों के श्मशानों और कब्रिस्तानों में जगह कम पड़ गई है।
दफनाने के बजाय दाह संस्कार पर विचार कर रहा कैथोलिक समुदाय
- गुजरात
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 15 Apr, 2021
कोरोना महामारी की वजह से होने वाली मौतों के कारण कई शहरों के श्मशानों और कब्रिस्तानों में जगह कम पड़ गई है।
गुजरात के अहमदाबाद में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ने के बाद कब्रिस्तान में जगह कम पड़ गई है और कैथौलिक समुदाय के पादरियों ने अपने अनुयायियों से कहा है कि वे अपने प्रियजनों के शवों को दफनाने के बजाए उनका दाह संस्कार करने पर विचार करें। इस शहर के पारसी समुदाय ने भी ऐसी ही अपील की है। वरना इन समुदायों के धार्मिक नियमों के मुताबिक़, अंतिम संस्कार में दाह संस्कार की परंपरा नहीं है।