loader

अमित शाह बताएं- 2002 में कौन सा सबक सिखाया था: ओवैसी 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान दिए गए इस बयान पर कि ‘2002 में सबक सिखाया था’ एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने पूछा है कि आखिर उन्होंने कौन सा सबक सिखाया था। 

ओवैसी ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2002 में बीजेपी ने जो सबक सिखाया, वह यह था कि बिलकिस बानो के साथ बलात्कार करने वालों को आप छोड़ देंगे, एहसान जाफरी का कत्ल किया गया, यह सबक बीजेपी ने सिखाया। 

ओवैसी ने कहा कि नरोदा पाटिया का, गुलबर्ग सोसाइटी का और बेस्ट बेकरी का, हम आपका कौन-कौन सा सबक याद रखेंगे। ओवैसी ने कहा कि अमन उसी वक्त मजबूत होता है जब मजलूमों से इंसाफ होता है और सत्ता हमेशा किसी के पास नहीं रहती और एक दिन यह सब से छीन ली जाएगी। 

ताज़ा ख़बरें

क्या कहा था अमित शाह ने?

अमित शाह ने चुनाव प्रचार के दौरान खेड़ा जिले के महुधा कस्बे में कहा था कि कांग्रेस के शासन के दौरान दंगे होना आम बात थी। कांग्रेस अलग-अलग धर्म और जातियों के लोगों को एक-दूसरे से लड़ने के लिए उकसाती थी और ऐसा करके उसने अपना वोट बैंक मजबूत किया और समाज के बड़े तबके के साथ अन्याय किया। 

शाह ने आगे कहा था कि भरूच में भी दंगे हुए, कर्फ्यू लगे और हिंसा हुई। 2002 में भी उन्होंने सांप्रदायिक हिंसा करने की कोशिश की...हमने उन्हें ऐसा सबक सिखाया, उन्हें जेल में डाला और अब 22 साल हो गए यहां एक भी बार कर्फ्यू नहीं लगा। 

गृह मंत्री ने कहा कि बीजेपी ने उस जगह पर शांति लाने का काम किया, जहां अक्सर सांप्रदायिक दंगे होते रहते थे। 

गुजरात दंगे 2002

गुजरात में साल 2002 में दंगे हुए थे और इसमें 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। इससे पहले गोधरा में कारसेवकों की एक बोगी में आग लगा दी गई थी और इसमें 59 लोगों की मौत हो गई थी। उस वक्त नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। 

दंगों की जांच के लिए बनी एसआईटी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दी थी। प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही 63 अन्य लोगों को भी दंगों में भूमिका के लिए एसआईटी की ओर से क्लीन चिट दी गई थी।

इससे पहले टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा ने अमित शाह के बयान को लेकर ट्वीट किया था, "अमित शाह बोले- 'उन्हें 2002 में सबक सिखाया गया था, गुजरात में स्थायी शांति'। ये हैं भारत के गृहमंत्री...।'

गुजरात में इस बार ओवैसी की पार्टी भी कुछ सीटों पर चुनाव लड़ रही है। असदुद्दीन ओवैसी का जोर मुस्लिम-दलित मतदाताओं की अधिकता वाली सीटों पर है।  कांग्रेस एआईएमआईएम को बीजेपी की बी टीम बताती रही है। 

गुजरात से और खबरें

2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 99 सीटें जीती थीं और कांग्रेस को 77 सीटें मिली थीं। बीजेपी को तब 49% वोट मिले थे जबकि कांग्रेस ने 44% वोट हासिल किए थे। आम आदमी पार्टी ने तब सिर्फ 30 सीटों पर ही उम्मीदवार उतारे थे और अधिकतर सीटों पर उसकी जमानत जब्त हो गई थी। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

गुजरात से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें