बिलकीस बानो के पैतृक गांव से कई मुस्लिम परिवार पलायन कर गए हैं। गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है। इससे डर का माहौल कितना दूर होगा, इसे आसानी से समझा जा सकता है। इसी गांव में बिलकीस से गैंगरेप हुआ था। जिसके 11 दोषियों को हाल ही में गुजरात की बीजेपी सरकार ने छोड़ दिया और बहुसंख्यक समुदाय गैंगरेप के दोषियों का सम्मान कर रहा है। दोषियों को छोड़े जाने की घटना पर गुजरात सरकार शर्मसार नहीं है, जबकि सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई करने जा रहा है।