गुजरात में वोट चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। शनिवार को गुजरात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने कहा कि नवसारी लोकसभा सीट पर चुनाव में बड़ी हेराफेरी की गई है। इस सीट से केंद्रीय मंत्री और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने भारी मार्जिन से जीत हासिल की थी। उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र खतरे में है और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूरे देश में चल रही वोट चोरी की साजिश को उजागर किया है। चावड़ा ने दावा किया कि गुजरात में फर्जी मतदाताओं की संख्या में भारी इजाफा हुआ है, जिसने लोकतंत्र के मूल ढांचे को कमजोर कर दिया है।

बीजेपी प्रत्याशी सीआर पाटिल को कुल 10,31,065 वोट मिले थे। कांग्रेस प्रत्याशी एन देसाई को 2,57,514 वोट मिले थे। इस तरह पाटिल ने नवसारी सीट 7,73,551 रेकॉर्ड वोटों से जीती थी।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की सीट पर 30,000 फर्जी मतदाता 

चावड़ा ने बताया कि गुजरात की मतदाता सूची की जांच में कई अनियमितताएं सामने आई हैं। एक व्यक्ति द्वारा कई बार मतदान करने की घटनाएं पकड़ी गई हैं, जिससे चुनाव परिणाम प्रभावित हो रहे हैं। विशेष रूप से नवसारी लोकसभा सीट, जहां बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री की सीट है, वहां की चौरासी विधानसभा में 6.09 लाख मतदाताओं में से 40% यानी 2.40 लाख मतदाताओं की जांच की गई। इस जांच में कई बूथों पर फर्जी मतदान के सबूत मिले हैं। चावड़ा ने अनुमान लगाया कि अगर पूरी मतदाता सूची की जांच की जाए, तो 75,000 से अधिक फर्जी मतदाता सामने आ सकते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या रिकॉर्ड तोड़ जीत के पीछे यही वोट चोरी कारण है? 

वोट चोरी के 5 तरीके 

चावड़ा ने बताया कि वोट चोरी के लिए पांच मुख्य तरीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है: पूर्ण डुप्लिकेट मतदाता, नामों की स्पेलिंग में गलतियां, एक ही व्यक्ति के लिए अलग-अलग EPIC कार्ड नंबर, भाषा परिवर्तन, और पते में बदलाव। उन्होंने कहा कि एक ही व्यक्ति द्वारा दो बार मतदान करने के मामले सामने आए हैं। उनके पास चुनाव आयोग की वेबसाइट से प्राप्त पूरी मतदाता सूची है। 
ताज़ा ख़बरें

62 लाख फर्जी मतदाताओं का अनुमान 

चावड़ा ने दावा किया कि गुजरात में कुल 5.06 करोड़ मतदाताओं में से अगर पूरी जांच की जाए, तो 62 लाख फर्जी मतदाता पकड़े जा सकते हैं। उन्होंने बीजेपी के बड़े नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि रिकॉर्ड तोड़ जीत के पीछे यही साजिश है। उन्होंने जोर देकर कहा कि लोकतंत्र को बचाने की जिम्मेदारी गुजरात के हर नागरिक की है।

घर-घर जाकर करेंगे फर्जी मतदाताओं का पर्दाफाश 

कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर जन जागरूकता अभियान शुरू करने का ऐलान किया है। 31 अगस्त को वोट अधिकार जनसभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें गुजरात के सभी कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। चावड़ा ने कहा कि 2027 के चुनाव से पहले फर्जी मतदाताओं को उजागर करने के लिए हर घर तक पहुंचा जाएगा। हर कार्यकर्ता मतदाता सूची की जांच कर संदिग्ध प्रविष्टियों को उजागर करेगा और इसे चुनाव आयोग व सरकार के सामने प्रस्तुत करेगा। 

प्रारंभिक जांच में 12.3% फर्जी मतदाता 

प्रारंभिक जांच में चौरासी विधानसभा में 12.3% फर्जी मतदाता पाए गए हैं। चावड़ा ने कहा कि अगर पूरे गुजरात की जांच हो, तो लाखों की संख्या में वोट चोरी के मामले सामने आएंगे। उन्होंने बीजेपी पर चुनाव आयोग पर दबाव डालने का आरोप लगाया और कहा कि शपथपत्र मांगना चोरी को छिपाने का एक तरीका है।
गुजरात से और खबरें
चावड़ा ने जोर देकर कहा कि यह केवल कांग्रेस की लड़ाई नहीं, बल्कि गुजरात और पूरे भारत के नागरिकों की लड़ाई है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे इस मुद्दे पर जागरूक हों और लोकतंत्र को बचाने में योगदान दें। उन्होंने कहा, "जब गुजरात में रिकॉर्ड तोड़ जीत की घोषणा हुई, तो हमने जांच शुरू की। जितना बड़ा नेता, उतनी बड़ी चोरी।"
कांग्रेस ने इस मुद्दे को सड़क से संसद तक ले जाने का संकल्प लिया है और फर्जी मतदाताओं को उजागर करने के लिए व्यापक अभियान शुरू करने की योजना बनाई है।