गुजरात के तापी जिले की एक अदालत ने हाल ही में एक ट्रक में 16 गायों को तस्करी करने के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। सजा सुनाते हुए अदालत ने गाय की महता के बारे में जो बातें कहीं, वे बेहद दिलचस्प हैं। अदालत ने गाय की विशेषता बताते हुए कई वैज्ञानिक दावे किए। इसने यहाँ तक कहा कि गौहत्या रुक जाए तो दुनिया में सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा।