गुजरात चुनाव की तारीखों का चुनाव आयोग ने गुरुवार 3 नवंबर को ऐलान तो कर दिया, लेकिन उसे साथ में सफाई भी देना पड़ रही है। उसके तर्क राजनीतिक दलों को उतर नहीं रहे हैं। प्रधानमंत्री 1 नवंबर तक गुजरात के दौरे पर थे और धड़ाधड़ कई कार्यक्रम कर डाले। कई फ्रीबीज भी गुजरात को दी गईं। धार्मिक ध्रुवीकरण के लिए कॉमन सिविल कोड लाने तक ऐलान भी गुजरात में किया गया। दो जिलों में पाकिस्तान, बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिन्दुओं को नागरिकता देने का ऐलान भी कर दिया गया। इस दौरान मोरबी हादसा भी हुआ। पीएम मोदी जब मोरबी में शोक जताकर चले गए।