गुजरात सरकार ने गांधीनगर जिले में गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) में "वाइन एंड डाइन" सर्विस देने वाले होटल, रेस्तरां और क्लबों में शराब पीने की अनुमति दे दी है। गुजरात हालांकि ड्राई स्टेट है। लेकिन गुजरात सरकार ने गिफ्ट सिटी में कार्यरत सभी व्यक्तियों और इस शहर में आने वालों को तय क्षेत्रों के भीतर मादक पेय पदार्थों का सेवन करने की अनुमति दे दी है। आदेश शुक्रवार शाम को जारी किया गया।
कुछ दिन तो गुज़ारो अब गुजरात मेंः शराब पीने की सरकारी छूट, जानिए कहां मिलेगी
- गुजरात
- |
- 29 Mar, 2025
शराबबंदी वाले गुजरात की गिफ्ट सिटी में अब शराब पीने की सरकारी छूट दे दी गई है। गिफ्ट सिटी में कार्यरत सभी व्यक्तियों और अधिकृत आने वालों को निर्धारित क्षेत्र के भीतर मादक पेय पदार्थों का सेवन करने की अनुमति होगी। यह सरकारी आदेश शुक्रवार को जारी किया गया। हालांकि गुजरात में पूर्ण शराबबंदी है लेकिन सरकार ने अब सिर्फ गिफ्ट सिटी के लिए इसमें छूट दे दी है।
