गुजरात सरकार ने गांधीनगर जिले में गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) में "वाइन एंड डाइन" सर्विस देने वाले होटल, रेस्तरां और क्लबों में शराब पीने की अनुमति दे दी है। गुजरात हालांकि ड्राई स्टेट है। लेकिन गुजरात सरकार ने गिफ्ट सिटी में कार्यरत सभी व्यक्तियों और इस शहर में आने वालों को तय क्षेत्रों के भीतर मादक पेय पदार्थों का सेवन करने की अनुमति दे दी है। आदेश शुक्रवार शाम को जारी किया गया।