इसी तरह सिद्धपुर सीट से अब्बासभाई को भी महज 1108 वोट मिले हैं। लेकिन बीजेपी-कांग्रेस के बीच हार का अंतर भी इतने ही वोटों से होने वाला है। नतीजा अभी घोषित नहीं हुआ है। वेजलपुर विधानसभा क्षेत्र में ओवैसी की पार्टी की महिला प्रत्याशी जैनब शेख को 53 वोट मिले हैं।