गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने एक बार फिर कांग्रेस आलाकमान तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश की है। हार्दिक पटेल ने द न्यू इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा है कि वह अभी कांग्रेस में हैं और उम्मीद करते हैं कि पार्टी के केंद्रीय नेता ऐसा रास्ता निकालेंगे जिससे वह कांग्रेस में ही बने रहें।
कांग्रेस ऐसा रास्ता निकाले जिससे मैं पार्टी में बना रहूं: हार्दिक
- गुजरात
- |
- 26 Apr, 2022
हार्दिक पटेल बीते कुछ दिनों में तमाम टीवी चैनलों और अखबारों को दिए इंटरव्यू में गुजरात में कांग्रेस के नेतृत्व को लेकर खुलकर अपनी बात कह चुके हैं। लेकिन हाईकमान उनकी बात सुन क्यों नहीं रहा है?

हार्दिक पटेल ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं जो चाहते हैं कि वह पार्टी छोड़ दें, ऐसे लोग उनका मनोबल तोड़ना चाहते हैं। उन्होंने इस इंटरव्यू को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट भी किया है।
हार्दिक पटेल ने अपने वॉट्सएप अकाउंट और टेलीग्राम बायो से कांग्रेस शब्द हटा दिया था। उन्होंने इन दोनों ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी डिस्प्ले पिक्चर बदल दी है। अपनी नई तसवीर में वह एक भगवा शॉल ओढ़े नजर आ रहे हैं।