गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने कुछ ही दिनों के अंदर एक बार फिर गुजरात के कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ नाराजगी जताई है। हार्दिक पटेल ने हिंदी अखबार दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने उनकी बात नहीं सुनी तो उन्होंने अपनी बात को हाईकमान तक पहुंचाने का फैसला किया।
हार्दिक पटेल के तेवर तल्ख, सुध लेगा कांग्रेस नेतृत्व?
- गुजरात
- |
- 22 Apr, 2022
हार्दिक पटेल लगातार नाराज़गी जता रहे हैं। गुजरात में नजदीक आ रहे विधानसभा चुनाव से पहले हार्दिक की नाराज़गी कांग्रेस को भारी पड़ सकती है।

पटेल ने कहा कि वह पार्टी में हैं तो उनका इस्तेमाल भी किया जाना चाहिए। उन्हें हाईकमान से कोई शिकायत नहीं है और उनकी शिकायत राज्य के पार्टी नेतृत्व है।
पाटीदारों के आरक्षण के लिए गुजरात में बड़ा आंदोलन खड़ा करने वाले हार्दिक ने दैनिक भास्कर से कहा कि उन्होंने अपनी बात कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के सामने रख दी है।