असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी की तुलना पूर्व इराकी तानाशाह सद्दाम हुसैन से कर दी है। उन्होंने राहुल पर तंज कसते हुए कहा, 'आपका चेहरा सद्दाम हुसैन जैसा क्यों होता जा रहा है।' कांग्रेस नेताओं ने हिमंत के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। किसी ने सरमा को तुच्छ ट्रोल कहा तो किसी ने कहा कि 'अच्छा हुआ राहुल ने अपने वफादार कुत्ते को ज़्यादा तरजीह दी'।
हिमंत सरमा का राहुल पर तंज- चेहरा सद्दाम हुसैन जैसा क्यों दिख रहा है
- गुजरात
- |
- 23 Nov, 2022
गुजरात चुनाव में आज बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग काफ़ी तीखी हो गई। हिमंत बिस्व सरमा ने राहुल पर ऐसी टिप्पणी कर दी कि कांग्रेस नेताओं ने भी बीजेपी नेता को लेकर कड़े बयान दिए।

दरअसल, गुजरात चुनाव को लेकर हिमंत बिस्व सरमा ने मंगलवार को अहमदाबाद में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। उन्होंने आजकल दाढ़ी में दिख रहे राहुल गांधी के बारे में बात की और कहा, 'मैंने अभी देखा कि उनका चेहरा भी बदल गया है। मैंने कुछ दिन पहले एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि उनके नए लुक में कुछ भी ग़लत नहीं है। लेकिन अगर आपको चेहरा बदलना है तो कम से कम सरदार वल्लभभाई पटेल या जवाहरलाल नेहरू की तरह बनिए। गांधीजी की तरह दिखें तो अच्छा है। लेकिन आपका चेहरा सद्दाम हुसैन जैसा क्यों हो गया है?'