असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी की तुलना पूर्व इराकी तानाशाह सद्दाम हुसैन से कर दी है। उन्होंने राहुल पर तंज कसते हुए कहा, 'आपका चेहरा सद्दाम हुसैन जैसा क्यों होता जा रहा है।' कांग्रेस नेताओं ने हिमंत के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। किसी ने सरमा को तुच्छ ट्रोल कहा तो किसी ने कहा कि 'अच्छा हुआ राहुल ने अपने वफादार कुत्ते को ज़्यादा तरजीह दी'।