नींबू ने गुजरात के लोगों के दांत खट्टे कर दिए हैं। गुजरात के राजकोट में इसके दाम 200 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। जबकि कुछ दिन पहले यहां नींबू 50 से 60 रुपए प्रति किलो बिक रहा था। रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण बीते कुछ दिनों में तमाम फलों, सब्जियों और दालों की कीमतें बढ़ी हैं।
गुजरात में जबरदस्त महंगा हुआ नींबू, 200 रुपए किलो पहुंचे दाम
- गुजरात
- |
- 2 Apr, 2022
बीते दिनों में फल और सब्जियों की कीमतों में 10 से 20 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। इसी तरह खाने का तेल भी महंगा हुआ है।

इसके साथ ही पेट्रोल और डीजल भी महंगा हुआ है लेकिन नींबू के इतने महंगा हो जाने की उम्मीद शायद किसी ने नहीं की थी।
एक ग्राहक ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया कि जब नींबू 50 से 60 रुपए प्रति किलो था तो यह बजट में आसानी से फिट था लेकिन अब जब यह बहुत ज्यादा महंगा हो गया है तो इसने हमारे किचन का बजट बिगाड़ दिया है।