loader
मोरबी के सिविल अस्पताल को पीएम मोदी के आने से पहले चमका दिया गया है।

पीएम मोदी आज मोरबी आ रहे हैं, सिविल अस्पताल चमकाया

पीएम मोदी आज मंगलवार को मोरबी में होंगे। मोरबी जाने से पहले उन्होंने बीती देर रात यानी घटना के 24 घंटे बाद गांधी नगर में हाई लेवल मीटिंग की। इस मीटिंग में  सीएम भूपेंद्र भाई पटेल, गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी, गुजरात के मुख्य सचिव और डीजीपी सहित राज्य के गृह विभाग और गुजरात एनडीआरएफ के आला अधिकारी मौजूद थे। पीएम मोदी मोरबी में कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री को मोरबी हादसे के बाद जारी बचाव और राहत कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। मोदी मोरबी में इस प्रकरण को कैसे पेश करेंगे, इस पर नजर बनी हुई है।

पीएम मोदी के आने से पहले मोरबी के सिविल अस्पताल की रातभर सफेदी की गई। यहां सस्पेंशन ब्रिज गिरने के पीड़ितों को भर्ती कराया गया है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री की अच्छी तस्वीरों के लिए सभी इंतजाम किए जा रहे हैं।

ताजा ख़बरें
कांग्रेस ने कहा कि मोदी मोरबी के सिविल अस्पताल जाएंगे। उससे पहले वहां रंगाई-पुताई का काम चल रहा है। चमचमाती टाइल्स लगाई जा रही हैं। पीएम मोदी की तस्वीर में कोई कमी न रहे, इसका सारा प्रबंध हो रहा है। इन्हें शर्म नहीं आती! इतने लोग मर गए और ये इवेंटबाजी में लगे हैं।

दरअसल, पीएम मोदी की मोरबी यात्रा के बाद चुनाव आयोग गुजरात में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। चुनाव आयोग ने अनजान रहस्यों के मद्देनजर इस राज्य के चुनाव की तारीखों का ऐलान रोका हुआ है। जबकि हिमाचल के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। अगले एक-दो दिन में यह साफ हो जाएगा कि गुजरात को लेकर चुनाव आयोग का इरादा क्या है।

बहरहाल, अब सूचना आ रही है कि मोरबी की घड़ी और ई-बाइक निर्माता ओरेवा समूह को मोरबी नगर पालिका द्वारा 15 साल के लिए झूलतो पुल की मरम्मत और संचालन का ठेका दिया गया था। उसे इसके इस्तेमाल के लिए 10 रुपये से 15 रुपये की सीमा में टिकट चार्ज करने की अनुमति दी गई थी। सोमवार को नगर पालिका के दस्तावेजों का आकलन किया गया।

अटल पुल पर नया आदेशः मोरबी की घटना के एक दिन बाद अहमदाबाद नगर निकाय ने शहर में साबरमती नदी पर सिर्फ पैदल चलने वाले अटल पुल पर लोगों की संख्या को सीमित करने का फैसला किया। अब इस पर एक घंटे में सिर्फ 3000 लोग ही चल सकेंगे। 300 मीटर लंबे और 14 मीटर चौड़े अटल ब्रिज का उद्घाटन पीएम मोदी ने 27 अगस्त को किया था। यह पुल नदी के पश्चिमी छोर पर फूलों के बगीचे और पूर्वी छोर पर आने वाले कला और संस्कृति केंद्र को जोड़ता है। अब यह बड़ा टूरिस्ट आकर्षण बन गया है।

इस बीच कांग्रेस ने गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल को हटाने की मांग की है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोरबी हादसे की न्यायिक जांच की मांग की थी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस इस पर कोई राजनीति नहीं करना चाहती। लेकिन देर रात कांग्रेस ने मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांग लिया।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

गुजरात से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें