loader
फ़ोटो साभार: ट्विटर/बीजेपी

मोरबी पुल हादसे की जगह पहुँचे पीएम; घायलों से अस्पताल में मिले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को गुजरात के मोरबी पहुँचे। उन्होंने मोरबी में पुल हादसे की जगह का दौरा किया। प्रधानमंत्री को खोज और बचाव कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। मोरबी का यह पुल रविवार को टूट गया था इसमें 130 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है। हादसे में बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। मोरबी सिविल अस्पताल में भर्ती लोगों से प्रधानमंत्री मिलने पहुँचे।

प्रधानमंत्री मोदी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी थे। इससे पहले दिन में पटेल ने कहा था, 'हम इस कठिन समय में हमारे साथ रहने और गुजरात को इस दुख से बाहर निकालने के लिए मार्गदर्शन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आभारी हैं।'

प्रधानमंत्री ने मोरबी में केबल ब्रिज गिरने के बाद बचाव और राहत कार्य कर रहे लोगों से भी मुलाक़ात की। पुल ढहने के घटना स्थल का दौरा करने और मोरबी सिविल अस्पताल में घायलों से मिलने के बाद प्रधानमंत्री मोदी मोरबी में एसपी कार्यालय पहुंचे। 

जिस अस्पताल में घायलों से मिलने प्रधानमंत्री आज पहुँचे वह अस्पताल कल रात से ही सुर्खियों में है। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए सोमवार रात को अस्पताल का रंग रोगन शुरू किया गया। टाइल्स लगाई गई। रात भर अस्पताल में नवीनीकरण का काम चला।

ताज़ा ख़बरें

पीएम मोदी के आने से पहले मोरबी के सिविल अस्पताल की रातभर सफेदी की गई। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री की अच्छी तस्वीरों के लिए सभी इंतजाम किए गए।

मोरबी के दौरे से पहले उन्होंने सोमवार रात गांधी नगर में उच्च स्तरीय बैठक की थी। उस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल, गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी, गुजरात के मुख्य सचिव और डीजीपी सहित राज्य के गृह विभाग और गुजरात एनडीआरएफ के आला अधिकारी मौजूद थे। 

pm narendra modi visits morbi bridge accident site meets survivors - Satya Hindi
फ़ोटो साभार: ट्विटर/बीजेपी
बहरहाल, हादसे की जगह के दौरे के तुरंत बाद प्रधानमंत्री मोरबी के सिविल अस्पताल पहुँचे जहाँ घायलों का इलाज चल रहा है। प्रधानमंत्री को पीड़ितों से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछते देखा गया।
गुजरात से और ख़बरें

बता दें कि मोरबी में ब्रिटिश काल का पुल मार्च से नवीनीकरण के लिए बंद था। 26 अक्टूबर को ही इसे खोला गया था। लेकिन जनता के लिए फिर से खुलने के ठीक चार दिन बाद रविवार शाम को यह टूट गया। अधिकारियों के मुताबिक मरने वालों में कम से कम 47 बच्चे, कई महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हैं। दस्तावेजों से पता चलता है कि पुल को समय से पांच महीने पहले जनता के लिए खोल दिया गया था। पुल का नवीनीकरण करने वाली कंपनी ओरेवा ग्रुप ने पुल खोलने से पहले नागरिक अधिकारियों से फिटनेस प्रमाण पत्र नहीं लिया। कई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इसकी पुष्टि मोरबी नगरपालिका एजेंसी के प्रमुख संदीपसिंह झाला ने की है। 

कंपनी रखरखाव और मरम्मत के लिए पुल को कम से कम आठ से 12 महीने तक बंद रखने के अपने अनुबंध से बाध्य थी। पुलिस ने एक प्राथमिकी में कहा कि पिछले हफ्ते पुल को खोलना गंभीर रूप से गैर जिम्मेदार और लापरवाह संकेत था।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

गुजरात से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें