आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरूवार को हरियाणा के हिसार में तिरंगा यात्रा निकाली। केजरीवाल ने यह यात्रा ‘मेक इंडिया नंबर 1’ मिशन के तहत निकाली है और आगे भी कई राज्यों में इस तरह की यात्राएं निकाली जाएंगी। हिसार केजरीवाल का जन्मस्थान भी है। इस दौरान हिसार की आदमपुर मंडी में जनसभा भी हुई। इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।