मेवात के नूंह इलाके में खनन माफिया ने एक वरिष्ठ पुलिस अफसर सुरेंद्र सिंह बिश्नोई को डंपर से कुचल दिया। यह घटना मंगलवार दिन में हुई। उस वक्त पुलिस अफसर सुरेंद्र सिंह बिश्नोई अवैध खनन को रोकने के लिए मौके पर पहुंचे थे। वह डीएसपी की रैंक पर थे। गुरुग्राम से सटे नूंह जिले के तावडू थाना क्षेत्र के गांव पचगांव में यह घटना हुई है। हरियाणा पुलिस ने आज ही इस मामले में एक संदिग्ध को पकड़ा है। संदिग्ध आरोपी मुठभेड़ में घायल हुआ बताया जाता है।