हरियाणा विधानसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत न मिलने के कारण बीजेपी को जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) का सहारा लेना ही पड़ा। अब यह तय हो गया है कि राज्य में बीजेपी-जेजेपी मिलकर सरकार चलायेंगे। लेकिन सवाल यह खड़ा होता है कि विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान और उससे पहले भी जिस बीजेपी को दुष्यंत कोसते रहे क्या उसके साथ सरकार चला पाना उनके लिए संभव होगा।
जिसे कोसते रहे दुष्यंत, उसी के साथ चला पायेंगे सरकार?
- हरियाणा
- |
- पवन उप्रेती
- |
- 26 Oct, 2019


पवन उप्रेती
विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान और उससे पहले भी जिस बीजेपी को दुष्यंत कोसते रहे क्या उसके साथ सरकार चला पाना उनके लिए संभव होगा।