किसान आंदोलन से ख़ासे प्रभावित राज्य हरियाणा में एक बार फिर बीजेपी और जेजेपी के बड़े नेताओं को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा है। शुक्रवार को बीजेपी के राज्यसभा सांसद राम चंद्र जांगड़ा को किसानों ने घेर लिया तो बुधवार को उप मुख्यमंत्री और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला का विरोध किया था।
किसानों को दारूबाज़ कहने वाले बीजेपी सांसद का जोरदार विरोध, चौटाला का भी घेराव
- हरियाणा
- |
- 5 Nov, 2021
किसान आंदोलन को लेकर जिस तरह के हालात हरियाणा में हैं, उसमें बीजेपी-जेजेपी सरकार की मुश्किलें बहुत ज़्यादा बढ़ गई हैं।

बीजेपी और जेजेपी राज्य में मिलकर सरकार चला रहे हैं। बीते दिनों हुए एलनाबाद सीट के उपचुनाव में भी किसानों ने बीजेपी-जेजेपी उम्मीदवार गोविंद कांडा को हराने की अपील इस क्षेत्र के लोगों से की थी और यहां इस गठबंधन को हार मिली है।
किसानों को कहा- ‘बैड एलीमेंट’
बहरहाल, किसान जांगड़ा के एक बयान को लेकर नाराज़ थे। जांगड़ा ने बीते दिनों कहा था, “किसान आंदोलन में जो लोग बैठे हैं, वे दारूबाज़, निकम्मे और निठल्ले लोग हैं, न वे घर के बस के हैं और न गांव वालों के।” उन्होंने कहा था कि धरने पर बैठे लोग ‘बैड एलीमेंट’ हैं।