loader
प्रतीकात्मक तस्वीर।

गुरुग्राम के धर्म स्थल में आग लगाई, एक की हत्या: पुलिस

हिंसा की आग अब गुरुग्राम पहुंच चुकी है। पुलिस ने कहा है कि मंगलवार तड़के कथित तौर पर 70-80 लोगों की भीड़ ने गुड़गांव के एक धर्म स्थल में आग लगा दी और एक धर्मगुरु की हत्या कर दी।

गुरुग्राम में यह हिंसा तब हुई है जब कुछ घंटे पहले ही नूंह में विहिप और बजरंग दल की शोभायात्रा के दौरान झड़प हुई और हिंसा हुई। नूंह में दो होम गार्ड सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद इंटरनेट को निलंबित कर दिया गया है और बड़े पैमाने पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। 

ताज़ा ख़बरें

बहरहाल, इसी बीच गुरुग्राम में हिंसा की ख़बर आई है। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार गुरुग्राम में डीसीपी (ईस्ट) नितीश अग्रवाल ने कहा है कि सोमवार रात सेक्टर 57 स्थित.... (धर्म स्थल में) आग लगा दी गई। उन्होंने कहा, 'हमने कुछ आरोपियों की पहचान कर ली है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।'

रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा है कि घटना के दौरान आरोपियों ने गोलीबारी भी की। अधिकारी ने कहा, ' (एक धर्म गुरु) ... और एक अन्य व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। धर्मगुरु को कथित तौर पर चाकू से गोदा गया था।'

धर्मगुरु की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई, जबकि घटनास्थल पर गोलियां भी चलीं। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार ये सब तब हुआ, जब धर्म स्थल के बाहर पुलिस तैनात थी। रिपोर्ट में एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से कहा गया है वह इस धर्म स्थल में केयर टेकर का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि जब ये पूरी वारदात हुई उस समय वह सो रहे थे, एक दम से शोर मचा तो वह डर के मारे छुप गये थे।
हरियाणा से और ख़बरें

रिपोर्ट के अनुसार वह धर्म स्थल निर्माणाधीन है। इसमें कुल 5 लोग मौजूद थे, जिसमें से दो पर हमला किया गया और बाकियों ने इधर उधर छुप कर अपनी जान बचाई। हिंदी अख़बार ने इजहार के हवाले से कहा है कि जब ये वारदात हुई तब मौक़े पर 4 से 5 पुलिस कर्मी धर्म स्थल के बाहर पहरा दे रहे थे।

इधर इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन ने कहा, 'आज सुबह लगभग 12:10 बजे पीएस सेक्टर 56 जीजीएम के क्षेत्र में सेक्टर 57 में (धर्म स्थल पर) लोगों के एक समूह ने हमला कर दिया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाई। पुलिस ने हमलावरों की पहचान कर ली है और रात भर की गई छापेमारी के बाद कई हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूजा स्थलों के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस और प्रशासन शांति सुनिश्चित करने के लिए दोनों समुदायों के प्रमुख सदस्यों के साथ बैठकें कर रहा है।'

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

हरियाणा से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें