हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव में आईएनएलडी यानी इनैलो और बीएसपी के बीच गठबंधन की औपचारिक घोषणा गुरुवार को चंडीगढ़ के पास मोहाली में की गई। यह घोषणा मुख्य रूप से सीटों पर समझौते को लेकर की गई। पिछले हफ्ते मायावती ने गठबंधन की अनुमति दी थी। इनेलो महासचिव अभय सिंह चौटाला और बीएसपी के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ने इस मौके पर कहा कि अन्य समान विचारधारा वाले सामाजिक और राजनीतिक संगठनों से भी हम हाथ मिलाएंगे। आकाश आनंद ने कहा कि बसपा-आईएनएलडी गठबंधन का सीएम चेहरा अभय सिंह चौटाला होंगे।
हरियाणाः इनेलो 53 और बसपा 37 सीटों पर मिलकर लड़ेंगे, अभय CM चेहरा
- हरियाणा
- |
- 29 Mar, 2025
हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल और बहुजन समाज पार्टी ने औपचारिक रूप से सीटों पर समझौते की घोषणा कर दी। इनैलो ओमप्रकाश चौटाला की पार्टी है, जिसे उनके बेटे अभय चौटाला संभाल रहे हैं। अभय और बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद की गुरुवार की मुलाकात के बाद सीटों की घोषणा की गई। इससे पहले अभय चौटाला ने बसपा प्रमुख मायावती से मुलाकात की थी। मायावती ने इस गठबंधन की अनुमति दी थी।

आकाश आनंद इनैलो नेता अभय चौटाला के मंच पर