सात राज्यों में 13 विधानसभा सीटों में से इंडिया गठबंधन को 10 और एनडीए को 2 सीटें मिलीं तो क्या हरियाणा के विधानसभा चुनाव एनडीए की गठबंधन सरकार के लिए लोकसभा चुनाव के बाद एक बड़ी राजनीतिक परीक्षा नहीं होगी? लगभग 10 साल की सत्ता पर हरियाणा के मतदाता अपना फैसला देंगे। लोकसभा चुनाव में कुछ झलक मतदाता की मनोदशा की ज़रूर मिली है। लेकिन पूरा फैसला अब विधानसभा चुनाव में आएगा क्योंकि मतदाताओं के लिए प्रदेश के स्थानीय मुद्दे महत्वपूर्ण होंगे। प्रदेश में सामाजिक आर्थिक परिस्थितियां भी प्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं के निर्णय को प्रभावित करेंगी।