हरियाणा कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार मंगलवार को चंडीगढ़ में अपने आवास में मृत पाए गए। उनके सिर में गोली लगी थी। पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला मानते हुए जाँच शुरू कर दी है। 2001 बैच के अधिकारी पूरन कुमार जातिगत भेदभाव, प्रमोशन में अनियमितताएँ और प्रशासनिक पारदर्शिता जैसे मुद्दों पर हमेशा मुखर रहे।