कांग्रेस आलाकमान के नसीब में शायद इन दिनों दुख ही दुख लिखा हुआ है। आलाकमान जब तक एक राज्य का झगड़ा सुलझाने के क़रीब पहुंचता है, कई दूसरे राज्यों में झगड़े शुरू हो जाते हैं और राज्यों में झगड़े न हों तो G-23 गुट का कोई न कोई नेता ऐसा बयान दे देता है जिससे आलाकमान का ब्लड प्रेशर लाज़िमी रूप से बढ़ जाता होगा।
अब हरियाणा कांग्रेस में उठी ‘चिंगारी’, हुड्डा को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग
- हरियाणा
- |
- 5 Jul, 2021
हरियाणा कांग्रेस के 19 विधायकों ने पार्टी के प्रभारी विवेक बंसल से मुलाक़ात की है। बताया जाता है कि इन्होंने प्रदेश में मज़बूत नेतृत्व की ज़रूरत बताते हुए हुड्डा को प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की मांग की है।

पंजाब-राजस्थान का झगड़ा
पंजाब में सिद्धू-बनाम अमरिंदर की जंग ने आलाकमान का जीना मुहाल किया हुआ है, राजस्थान में पायलट-गहलोत गुट आमने-सामने हैं, केरल कांग्रेस में वीडी सतीशन को नेता विपक्ष बनाए जाने से वरिष्ठ नेता रमेश चेन्निथला और ओमन चांडी नाराज़ हैं तो अब हरियाणा में सिर-फुटव्वल शुरू होने के आसार नज़र आ रहे हैं।