कांग्रेस आलाकमान के नसीब में शायद इन दिनों दुख ही दुख लिखा हुआ है। आलाकमान जब तक एक राज्य का झगड़ा सुलझाने के क़रीब पहुंचता है, कई दूसरे राज्यों में झगड़े शुरू हो जाते हैं और राज्यों में झगड़े न हों तो G-23 गुट का कोई न कोई नेता ऐसा बयान दे देता है जिससे आलाकमान का ब्लड प्रेशर लाज़िमी रूप से बढ़ जाता होगा।