बबीता फोगाट का टिकट काटने की वजह विनेश फोगाट का हरियाणा में सक्रिय होना है। विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक से वापसी के बाद ज्यादातर विपक्षी खेमे से जुड़ी हुई हैं। उनके लौटने पर हरियाणा के दिग्गज कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया। विनेश ने हाल ही में शंभू बॉर्डर पर बैठे किसानों से जाकर मुलाकात की और उन्हें समर्थन दिया। विनेश फोगाट के सामने बबीता फोगाट की चमक फीकी पड़ गई है। महिला पहलवानों के आंदोलन के दौरान बबीता फोगाट ने खुलकर भाजपा और सरकार का समर्थन किया था। भाजपा को लगता है कि बबीता फोगाट चरखीदादरी से फिर हार जाएंगी, इसीलिए उनकी जगह सुनील सांगवान को उतारने की तैयारी है। हालांकि बबीता फोगाट ने भी जोरशोर से अपना प्रचार शुरू कर दिया है।