हरियाणा पुलिस ने रविवार को इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या के मामले में बहादुरगढ़ के पूर्व भाजपा विधायक नरेश कौशिक सहित 12 लोगों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की है। कौशिक के अलावा जो आरोपी हैं उनमें भी कई जनप्रतिनिधि रहे हैं। नफे सिंह राठी की रविवार को बहादुरगढ़ में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनके एक सहयोगी की भी मौत हो गई थी। यह घटना झज्जर जिले में हुई।
नफे सिंह राठी पर रविवार को तब हमला हुआ जब वह बहादुरगढ़ से होकर गुजर रहे थे। एक रेलवे क्रॉसिंग के पास हुंडई i10 में सवार शूटरों ने राठी की कार पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की और कई सुरक्षाकर्मियों को भी गंभीर चोटें आईं। हमले के बाद गोली लगने से घायल राठी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहाँ बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया।


























