loader

सरकारी संपत्ति के नुक़सान पर हरियाणा पुलिस जब्त करेगी किसानों की संपत्ति

हरियाणा पुलिस ने उन किसानों की संपत्ति जब्त करने की कार्यवाही शुरू कर दी है जिन्होंने अपने 'दिल्ली चलो' विरोध मार्च के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने एक बयान में कहा है कि किसानों द्वारा पंजाब-हरियाणा सीमा पर लगाए गए बैरिकेड को तोड़ने और पुलिस पर पथराव करके कानून व्यवस्था को खराब करने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

अंबाला पुलिस द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि 'दिल्ली चलो' मार्च के हिस्से के रूप में शंभू सीमा पर लगाए गए अवरोधों को हटाने के लिए किसानों द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसमें हुए नुक़सान की भरपाई प्रदर्शन करने वाले किसानों की संपत्ति से की जाएगी।

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों द्वारा अधिकारियों पर पथराव करने, सार्वजनिक और सरकारी संपत्ति को नष्ट करने और शांति और व्यवस्था को बाधित करने के प्रयासों की घटनाओं की जानकारी दी है और इसको लेकर प्रदर्शनकारियों को आगाह किया है।

बयान में कहा गया है कि टकराव की वजह से लगभग 30 अधिकारी घायल हो गए, जिनमें से एक को ब्रेन हैमरेज हुआ और दो लोगों की जान चली गई।

प्रेस विज्ञप्ति में 'कुछ किसान नेताओं द्वारा सद्भाव बिगाड़ने के उद्देश्य से उत्तेजक सामग्री फैलाने के लिए व्हाट्सएप, फेसबुक, टेलीग्राम और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के उपयोग' पर चिंताएँ व्यक्त की गई हैं।

ताज़ा ख़बरें

13 फरवरी को किसानों द्वारा अपना विरोध-प्रदर्शन शुरू किए जाने से पहले हरियाणा पुलिस ने यूनियनों को नोटिस भेजकर धमकी दी थी कि अगर उन्होंने अपने आंदोलन के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुक़सान पहुँचाया तो उनकी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी। नोटिस में कहा गया है कि अगर विरोध प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुक़सान पहुंचाया गया, तो नुक़सान की भरपाई के लिए बैंक खाते फ्रीज कर दिए जाएंगे और संपत्ति जब्त कर ली जाएगी।

गुरुवार को हरियाणा पुलिस ने दावा किया कि किसानों के विरोध-प्रदर्शन के दौरान अंबाला जिले में दो पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई और 30 से अधिक घायल हो गए।

पुलिस ने शुरू में कहा था कि वह प्रदर्शनकारी किसान नेताओं के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए), 1980 के तहत कार्रवाई करेगी, लेकिन बाद में आदेश रद्द कर दिया गया।

बता दें कि 13 फरवरी से शुरू हुआ किसानों का विरोध प्रदर्शन बुधवार को तब दो दिनों के लिए रोक दिया गया था जब पंजाब-हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर झड़प में एक प्रदर्शनकारी किसान की मौत हो गई। पीटीआई के मुताबिक, किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने शंभू में संवाददाताओं से कहा था कि वे शुक्रवार शाम को अगली कार्रवाई तय करेंगे।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

हरियाणा से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें