हरियाणा में बाढ़ से नाराज एक महिला ने बुधवार को जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के विधायक ईश्वर सिंह को उस वक्त थप्पड़ मार दिया, जब वह गुहला में हालात का जायजा ले रहे थे। महिलाएं घग्गर नदी के उफान के कारण इलाके में बाढ़ की स्थिति को लेकर काफी नाराज थीं। विधायक वहां निरीक्षण को आए थे।