केंद्रीय गृह मंत्रालय ने किसानों के विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए फरवरी में शंभू और खनौरी बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मियों को वीरता पदक (जीएम) पुरस्कार देने की हरियाणा सरकार की सिफारिश को मंजूरी नहीं दी। वीरता पुरस्कार या पुलिस मेडल की घोषणा हर साल केंद्रीय गृह मंत्रालय स्वतंत्रता दिवस के मौके पर करता है। लेकिन ये पुरस्कार उन्हीं पुलिस अधिकारियों को मिलता है, जिनकी सिफारिश राज्यों से आती है।
हरियाणा के 6 पुलिस अफसरों को केंद्र ने बहादुरी पुरस्कार क्यों नहीं दिया?
- हरियाणा
- |
- 29 Mar, 2025
हरियाणा ने अपने 6 पुलिस अफसरों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वीरता पुरस्कार दिए जाने की सिफारिश केंद्र सरकार से की थी। लेकिन केंद्र सरकार ने आखिरकार इन पुलिस अफसरों को वीरता पुरस्कार नहीं देने का फैसला किया। ऐसा करके केंद्र ने एक बड़ा विवाद होने से बचा लिया। जानिए क्या है पूरा मामलाः

हरियाणा पुलिस ने बुरी तरह कुचला था हाल का किसान आंदोलन