केंद्रीय गृह मंत्रालय ने किसानों के विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए फरवरी में शंभू और खनौरी बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मियों को वीरता पदक (जीएम) पुरस्कार देने की हरियाणा सरकार की सिफारिश को मंजूरी नहीं दी। वीरता पुरस्कार या पुलिस मेडल की घोषणा हर साल केंद्रीय गृह मंत्रालय स्वतंत्रता दिवस के मौके पर करता है। लेकिन ये पुरस्कार उन्हीं पुलिस अधिकारियों को मिलता है, जिनकी सिफारिश राज्यों से आती है।