हरियाणा के हिसार में एक साधारण परिवार से निकली लड़की की महत्वाकांक्षा और चकाचौंध ने उसे जासूसी के आरोप में 5 दिन के पुलिस रिमांड में पंहुचा दिया। ज़िंदगी भर के लिए जो एक ठप्पा लग गया उससे निजात कभी मिल पाएगी, यह गंभीर सवाल है। पिछले कुछ दिनों में पहलगाम घटना और 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद संदेह के आधार पर हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किये गए 11 लोगों में से ज्योति मल्होत्रा भी एक हैं। 34 वर्षीय महिला को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा के विशेष पुलिस दस्ते ने केंद्रीय एजेंसियों की सूचना पर हिसार में उसके घर से गिरफ्तार किया है।
ज्योति मल्होत्रा ने विभिन्न स्थानों पर घूमने फिरने के अपने शौक को यूट्यूब ब्लॉगर के रूप में ढाला और इसे अपना प्रोफेशन बना लिया। पाकिस्तान जाने और उसके बाद चीन, बाली व अन्य देशों की यात्रा में किए गए अपने वीडियो ब्लॉगिंग और फोटोग्राफी के कारण वह संदेह के घेरे में आ गयी। ज्योति मल्होत्रा के ट्रेवल ब्लॉग पर लगभग 3 लाख 80 हजार फॉलोअर्स हैं और इंस्टाग्राम पर 1 लाख फॉलोअर्स हैं।