ज्योति मल्होत्रा का 4 दिन का आगे बढ़ाया गया रिमांड पूरा होने पर पुलिस ने अदालत में पेश किया जहाँ से अब उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। कुल 9 दिन के रिमांड के बाद भी पुलिस ने कुछ ठोस सबूत का खुलासा नहीं किया। अब 90 दिनों के भीतर पुलिस को आरोपी के ख़िलाफ़ चार्जशीट अदालत में पेश करनी होगी।

ज्योति मल्होत्रा मामले में हिसार पुलिस ने हाल ही में एक अहम प्रेस रिलीज़ जारी कर कई झूठी ख़बरों का खंडन किया था। इस रिलीज़ ने मीडिया द्वारा फैलाए गए दुष्प्रचार को उजागर किया था। एजेंसियों की कार्यप्रणाली और ज्योति की गिरफ्तारी और उसे जासूस करार दिए जाने पर गंभीर सवाल वहीं से खड़े होने शुरू हो गए थे कि आखिर क्या बिना पुख्ता सबूतों के किसी भी नागरिक को ‘जासूस’ क़रार देना उचित है? इस मामले में मीडिया हाउस की भ्रामक रिपोर्टें, कवरेज और गैर जिम्मेदार रिपोर्टिंग ने मामले को सनसनीखेज बनाने में पूरा जोर लगा दिया। हिसार पुलिस ने 21 मई को एक प्रेस रिलीज़ जारी कर साफ किया कि कई मीडिया रिपोर्टों में फैलाई गईं खंबरें तथ्यों से परे हैं।