हरियाणा कांग्रेस में भी नेताओं के बीच लड़ाई साफ दिख रही है। राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायक कुलदीप बिश्नोई को कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया है। बिश्नोई बीते दिनों में बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर चुके हैं। दूसरी ओर, इसी मुद्दे को लेकर वरिष्ठ नेता अजय माकन के द्वारा हरियाणा कांग्रेस की विधायक किरण चौधरी पर सवाल उठाए जाने को लेकर भी राज्य कांग्रेस का सियासी माहौल गर्म है।