हरियाणा: एक दिल दहला देने वाली घटना में, हरियाणा के पंचकूला में देहरादून के एक परिवार के सात लोगों ने कथित तौर पर भारी कर्ज के कारण आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, परिवार ने लगभग 20 करोड़ रुपये के कर्ज के बोझ तले जहर खाकर अपनी जान दी। मृतकों में प्रवीण मित्तल, उनकी पत्नी, माता-पिता और तीन बच्चे शामिल हैं। यह घटना सोमवार को उस समय सामने आई जब पंचकूला के सेक्टर 20 में एक कार के अंदर सात लोगों के शव मिले।