हरियाणा में कांग्रेस की 'सद्भाव यात्रा' ने पार्टी के भीतर नेताओं की आपसी महत्वाकांक्षा और सहयोग की स्थिति को स्पष्ट कर दिया है। 5 अक्टूबर को जींद जिले के नरवाना विधानसभा क्षेत्र के दनौदा में कांग्रेस की विदेश मामलों की कमेटी के उपाध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस नेता बृजेन्द्र सिंह ने इस यात्रा की शुरुआत की। इस अवसर पर प्रदेश के कई प्रमुख कांग्रेस नेता अनुपस्थित रहे। पिछले तीन महीनों से बृजेन्द्र सिंह ने पार्टी नेतृत्व की अनुमति के बाद इस यात्रा की तैयारियाँ की थीं।