युवा कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या में पुलिस ने सोमवार को सचिन नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी बहादुरगढ़ का रहने वाला है। क्षेत्रीय मीडिया ने पुलिस के हवाले से बताया कि हिमानी ब्लैकमेल कर उससे जबरन पैसे वसूल रही थी। मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि आरोपी ने स्वीकार किया कि उसके हिमानी से अवैध संबंध थे। हालांकि अभी ये सब आरोप हैं। पुलिस की जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।हिमानी नरवाल का शव दो दिन पहले रोहतक में एक हाईवे पर सूटकेस में मिला था। 

आरोपी सचिन को सोमवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। दिल्ली में गिरफ्तारी के दौरान सचिन के पास हिमानी नरवाल का मोबाइल फोन पाया गया। न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के दौरान संदिग्ध ने अपने अपराध को कबूल किया और कहा कि वे कुछ समय से संबंध में थे।