कोरोना के मामले बढ़ने पर केंद्र सरकार ने राज्यों को सचेत रहने की सलाह दी है। इसने ख़ासकर छह राज्यों को पत्र लिखकर कहा है कि उन्हें वायरल संक्रमण में अचानक वृद्धि को नियंत्रित करने पर ध्यान देना चाहिए। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक को पत्र लिखकर जाँच, उपचार, ट्रैकिंग और टीकाकरण पर जोर देने को कहा है।