कोरोना के XE वैरिएंट का पहला केस मुंबई में मिला है या नहीं, इस पर अलग-अलग दावों के बीच इस नये वैरिएंट को लेकर इतनी चिंता क्यों है? आख़िर कोरोना का यह नया वैरिएंट क्या है और यह कितना घातक है?
क्या है कोरोना का XE वैरिएंट और कितना घातक है यह?
- स्वास्थ्य
- |
- 7 Apr, 2022
कोरोना का एक्सई यानी XE वैरिएंट देश में तेजी से चर्चा का विषय क्यों बन गया? क्या इससे चिंतित होने की ज़रूरत है? इस मामले में अभी तक के कैसे सबूत रहे हैं?

इसके बारे में जानने से पहले यह जान लें कि भारत में इस नये वैरिएंट पर इतनी चर्चा क्यों तेज़ हो गई। मुंबई के स्थानीय निकाय बीएमसी ने बुधवार को दावा किया कि कोरोना के एक्सई (XE) वैरिएंट का एक मामला मुंबई में पाया गया है, लेकिन तुरंत ही दिल्ली से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस दावे को खारिज कर दिया और कहा कि मौजूदा ऐसा कोई सबूत नहीं है जिससे कहा जाए कि यह कोरोना का एक्सई वैरिएंट का मामला है।