विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि मंकीपॉक्स के अब तक कम से कम 19 देशों में मामले सामने आ चुके हैं। इसने कहा है कि इन देशों में मंकीपॉक्स के अब तक 131 मामले पुष्ट किए जा चुके हैं और 106 संदिग्ध मामले हैं जिनकी पुष्टि की जानी बाक़ी है। इसी के साथ कनाडा में 10 नये मामलों की पुष्टि हुई है और इस तरह वहाँ अब तक 15 मामले आ चुके हैं।