विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि मंकीपॉक्स के अब तक कम से कम 19 देशों में मामले सामने आ चुके हैं। इसने कहा है कि इन देशों में मंकीपॉक्स के अब तक 131 मामले पुष्ट किए जा चुके हैं और 106 संदिग्ध मामले हैं जिनकी पुष्टि की जानी बाक़ी है। इसी के साथ कनाडा में 10 नये मामलों की पुष्टि हुई है और इस तरह वहाँ अब तक 15 मामले आ चुके हैं।
मंकीपॉक्स 19 देशों में फैला, जानिए कितना घातक है यह
- स्वास्थ्य
- |
- 25 May, 2022
कोरोना महामारी के असर से दुनिया अभी जूझ ही रही है कि मंकीपॉक्स नाम की बीमारी ने नये सिरे से चिंताएँ पैदा कर दी हैं। जानिए, अब तक कितनी फैली है यह बीमारी और कितना असर है।

कनाडा में स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने क्यूबेक में मंकीपॉक्स के 10 नए मामलों की पहचान की है। मंकीपॉक्स यूरोप और उत्तरी अमेरिका में हाल के हफ्तों में पाया गया है। यूके, स्पेन, पुर्तगाल, जर्मनी, बेल्जियम, फ्रांस, नीदरलैंड, इटली और स्वीडन जैसे देशों में मामलों की पुष्टि हुई है।