भारत में कोविड-19 के मामलों में हाल में उछाल आया है। समझा जाता है कि नए कोविड वेरिएंट्स की वजह से कोविड पॉजिटिव केसों में बढ़ोतरी हुई है। जो नए कोविड वेरिएंट्स के मामले आए हैं उनसे स्वास्थ्य विशेषज्ञों और सरकार की चिंता बढ़ गई है।

देश में ओमिक्रॉन के नए सब-वेरिएंट्स JN.1 के LF.7 और NB.1.8.1 का पता चला है। ये वैरिएंट्स प्रमुख शहरों में तेजी से फैल रहे हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय और विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ की हालिया रिपोर्टों के आधार पर सामने आई है।