ऐसी सर्दियों में भी यदि आप रात में पसीने से तर हो जाते हैं तो आपको सचेत हो जाना चाहिए! इसकी आशंका हो सकती है कि आपको कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन का संक्रमण हो। ऐसा ब्रिटेन के सरकारी स्वास्थ्य महकमे के ही एक डॉक्टर ने कहा है। उन्होंने कहा है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित कुछ लोगों में ऐसी शिकायतें हैं कि रात में कभी-कभी इतना पसीना चलता है कि आपको कपड़े बदलने पड़ जाते हैं।