ऐसी रिपोर्टें कम ही आई हैं कि कोरोना संक्रमण बच्चों के लिए घातक साबित हुआ हो, लेकिन अब एक शोध में सामने आया है कि कोरोना संक्रमित हुए बच्चों में हेपेटाइटिस के मामले सामने आए हैं। हेपेटाइटिस बीमारी भी अलग तरह की सामने आई है। यानी कोरोना ठीक होने के उनमें दूसरी बीमारियों का ख़तरा पैदा हो गया है।
एमपी में शोध: कोरोना संक्रमित हुए बच्चों में हेपेटाइटिस बीमारी
- स्वास्थ्य
- |
- 16 May, 2022
कोरोना संक्रमण ठीक होने के बाद भी इसके बेहद ख़तरनाक असर की रिपोर्टें लगातार आ रही हैं। जानिए, मध्य प्रदेश के एक शोध में बच्चों में हेपेटाइटिस बीमारी को लेकर क्या जानकारी सामने आई है।

यह शोध मध्य प्रदेश के मेडिकल कॉलेज में किया गया है। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज, सागर और पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल रिसर्च, चंडीगढ़ के मेडिक्स की एक टीम ने कहा है कि 2021 में अप्रैल-जुलाई में कोविड पॉजिटिव आए 475 बच्चों की जाँच में 37 यानी क़रीब 8% हेपेटाइटिस से संक्रमित पाए गए। इस हेपेटाइटिस को कोविड एक्वायर्ड हेपेटाइटिस यानी CAH नाम दिया गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि 10 बच्चों में यह गंभीर बीमारी थी।