मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (बाएं) और अनुराग ठाकुर
इन तीनों सीटों पर उपचुनाव यहां के पिछले विधायकों के पाला बदलने की वजह से हो रहे हैं। कांग्रेस सरकार को समर्थन देने वाले तीन निर्दलीय विधायकों ने फरवरी के राज्यसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार हर्ष महाजन के पक्ष में मतदान किया था। उसके बाद तीनों विधायकों के इस्तीफा देने और भाजपा में शामिल होने के बाद तीनों सीटें खाली हो गई थीं। अब उन तीनों को भाजपा ने उपचुनाव के लिए अपनी-अपनी सीटों से मैदान में उतारा है। जिनमें हमीरपुर से केएल शर्मा, नालागढ़ से केएल ठाकुर और देहरा से होशियार सिंह चंब्याल है।
इन छह विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में से कांग्रेस ने चार पर जीत हासिल की, जबकि भाजपा ने दो पर जीत हासिल की। इन छह सीटों में से चार हमीरपुर लोकसभा सीट का हिस्सा थीं, जिनमें से तीन पर कांग्रेस को जीत मिली और एक पर बीजेपी को जीत मिली। अनुराग ठाकुर इसी वजह से हमीरपुर की दोनों सीटें इस उपचुनाव में जीत कर पिछला बदला सुक्खू से लेना चाहते हैं।