हिमाचल प्रदेश में इस बार लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी की शर्मनाक हार की ज़िम्मेदारी तय करने को लेकर मचे घमासान के बीच अब पार्टी नेतृत्व ने सोशल मीडिया पर कोई भी कमेंट करने पर बैन लगा दिया है। जिससे कार्यकर्ता अब अपने नेताओं के ख़िलाफ़ कुछ नहीं बोल सकेंगे। पार्टी के इस फरमान का विरोध भी हो रहा है। आरोप लगाया जा रहा है कि अपने आपको बचाने के लिये बड़े नेता आम कार्यकर्ता की जुबान पर ताला लगाने की कोशिश कर रहे हैं।