करगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तान की क्रूरता के शिकार हुए हिमाचल प्रदेश के वीर योद्धा कैप्टन सौरभ कालिया को याद करते ही आँखें नम हो जाती हैं और दुश्मन देश की क्रूरता पर ख़ून भी खौलता है। लेकिन बीस साल के लंबे इंतजार के बाद भी इस बहादुर योद्धा को इंसाफ़ नहीं मिल पाया है।
करगिल के शहीद सौरभ कालिया को कब मिलेगा इंसाफ़?
- हिमाचल
- |
- 28 Jul, 2019
सौरभ कालिया को याद करते ही आँखें नम हो जाती हैं। लेकिन बीस साल के लंबे इंतजार के बाद भी करगिल के इस योद्धा को इंसाफ़ नहीं मिल पाया है।

कांगड़ा जिले के वीर सपूत शहीद सौरभ कालिया के पिता डॉक्टर एन.के. कालिया अपने बेटे से हुए अमानवीय बर्ताव के लिए पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहते हैं। है। वह इस लड़ाई को मरते दम तक लड़ना चाहते हैं। ताकि उनके बेटे को इंसाफ़ मिले और भारतीय सेना का सम्मान बहाल हो।