ठीक 22 साल पहले। संसद पर आतंकवादी हमला हुआ था। उस वक्त भी संसद का शीतकालीन सत्र ही चल रहा था। लेकिन हंगामे की वजह से दोनों सदनों को कुछ देर के लिए स्थगित कर दिया गया था। स्थगन के आधे घंटा से ज़्यादा समय बीत चुके थे। तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, विपक्ष की नेता सोनिया गांधी समेत तमाम सांसद निकल चुके थे। लेकिन तब भी 100 से ज्यादा बड़े लोग संसद भवन के भीतर मौजूद थे।
संसद सुरक्षा चूक: 22 साल पहले संसद पर हुआ था आतंकी हमला
- देश
- |
- 13 Dec, 2023
संसद सुरक्षा में बुधवार को बड़ी चूक ने 2001 में संसद पर हुए आतंकवादी हमले की याद ताज़ा करा दी। हमले में शहीद हुए 9 लोगों को आज ही याद किया जा रहा है। जानिए, 22 साल पहले क्या हुआ था।

2001 हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देते पीएम मोदी।
क़रीब पौने बारह बजे गृहमंत्रालय का फर्जी स्टीकर लगाए एक सफेद एम्बेसडर कार संसद भवन में घुसी थी। संसद भवन में जब कार घुसी थी तो वे गेट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को चकमा देने में कामयाब रहे थे। कार के भीतर पांच लोग बैठे हुए थे। अंदर के रास्ते पर इनकी गाड़ी गलती से एक कार से टकरा गई थी।